अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में प्रतिद्वंदी प्रदर्शन रैली में चली गोली, 1 की मौत
11-Oct-2020 5:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वाशिंगटन, 11 अक्टूबर| अमेरिकी शहर डेनवर में शनिवार को प्रतिद्वंद्वी प्रदर्शन रैलियों के दौरान चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस घटना का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। द हिल न्यूज वेबसाइट के एक बयान में, डेनवर पुलिस विभाग ने कहा कि गोलीबारी शनिवार दोपहर डेनवर कला संग्रहालय के पास हुई।
रैली में राइट-विंग प्रदर्शन को 'पैट्रियट रैली' करार दिया गया, वहीं दूसरी 'बीएलएम-एंतिफा सूप ड्राइव' थी जिसका उद्देश्य पहली सभा का मुकाबला करना था।
पुलिस विभाग ने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में ले लिया गया है। वह एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है और उसका 'एंतिफा के साथ कोई संबंध नहीं है'।
विभाग ने बताया कि इस घटना की हत्या के एंगल से जांच की जा रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे