अंतरराष्ट्रीय
इजरायल का हमास ठिकानों पर हवाई हमले
16-Aug-2020 1:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गाजा 16 अगस्त (शिन्हुआ)। इजरायल ने रविवार तडक़े गाजा पट्टी में हमास के कुछ ठिकानों पर हवाई हमले किये।
इजरायल ने यह कार्रवाई हमास द्वारा दक्षिण इजरायल में विस्फोटकों वाले गुब्बारे छोड़े जाने की प्रतिक्रिया में की है।
हमास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इजरायल के टोही ड्रोन और लड़ाकू विमान तटीय एन्क्लेव पर मंडराते रहे और हमास की सशस्त्र इकाई अल कसम ब्रिगेड की चौकियों तथा ठिकानों को लक्षित करके कई मिसाइल दागे।
सूत्रों के अनुसार हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं, लेकिन इस हवाई हमले में कुछ ठिकानों को क्षति पहुंची है तथा नजदीक के कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


