अंतरराष्ट्रीय
कोरीना मचादो ने ट्रंप की तारीफ़ की, नोबेल पुरस्कार का हक़दार बताया
06-Jan-2026 11:29 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो ने फ़ॉक्स न्यूज़ से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ़ की.
उनका कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के हक़दार हैं. साल 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मरिया कोरीना मचादो को दिया गया है.
कोरीना मचादो ने कहा कि वेनेज़ुएला को लेकर ट्रंप के क़दमों ने दुनिया को यह साबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी कार्रवाई को 'मानवता के लिए एक बड़ा क़दम' बताया है.
विपक्षी नेता ने दोहराया कि वे ट्रंप की कार्रवाइयों के लिए 'बहुत आभारी' हैं.
साथ ही देश लौटने को लेकर उन्होंने कहा कि वह जितनी जल्दी हो सके वापस लौटना चाहती हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


