अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के आइडहो में आग बुझाने पहुंचे दो लोगों की गोली मारकर हत्या
30-Jun-2025 8:26 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के आइडहो में झाड़ियों में लगी आग बुझाने पहुंचे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
स्थानीय शेरिफ रॉबर्ट नॉरिस ने बताया कि कोउर डी'एलीन शहर में कम से कम एक व्यक्ति राइफल से पुलिस पर फायरिंग कर रहा था.
शेरिफ ने कहा, "हमें नहीं पता कि वहां एक, दो, तीन या चार शूटर हैं."
अधिकारियों ने बताया कि कई दिशाओं से गोलियां चल रही थीं. लोगों से उस इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया है.
एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंजीनो ने कहा कि एजेंट मौके पर पहुंचकर 'टैक्टिकल और ऑपरेशनल मदद' दे रहे हैं.
आइडहो के गवर्नर ब्रैड लिटिल ने एक्स पर लिखा, "कई बहादुर फायरफाइटरों पर हमला हुआ है."
गवर्नर ने कहा, "यह हमारे बहादुर लोगों पर सीधा और घिनौना हमला है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें, जब तक हमें और जानकारी नहीं मिलती."
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


