अंतरराष्ट्रीय
दुनिया के सबसे ग़रीब राष्ट्रपति जोस मुजिका का 89 साल की उम्र में निधन
14-May-2025 9:18 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लैटिन अमेरिकी देश उरुग्वे के पूर्व राष्ट्रपति जोस मुजिका का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
जोस मुजिका को "पेपे" के नाम से जाना जाता था.
2010 से 2015 तक उरुग्वे के राष्ट्रपति रहे पूर्व गुरिल्ला नेता मुजिका अपनी साधारण ज़िंदगी के लिए दुनिया के "सबसे ग़रीब राष्ट्रपति" के नाम से जाने जाते थे.
उरुग्वे के वर्तमान राष्ट्रपति यामांडू ओरसी ने एक्स पर जोस मुजिका की मृत्यु की जानकारी देते हुए लिखा, "आपने हमें जो कुछ भी दिया, उसके लिए और अपने लोगों के प्रति आपके गहरे प्यार के लिए धन्यवाद."
पूर्व राष्ट्रपति मुजिका की मृत्यु कैसे हुई अभी साफ़ नहीं है, हालांकि वह ओसोफ़ेजियल कैंसर से पीड़ित थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे