अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी: क्रिसमस मार्केट में हुई घटना की सऊदी अरब ने की निंदा
21-Dec-2024 8:37 AM
जर्मनी: क्रिसमस मार्केट में हुई घटना की सऊदी अरब ने की निंदा

जर्मनी के मैगडेबर्ग में तेज़ रफ़्तार कार की वजह से कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 68 लोग घायल हुए हैं.

जर्मनी में हुई इस घटना में एक सऊदी नागरिक को गिरफ़्तार किया गया है, जो साल 2006 से जर्मनी में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था.

जर्मनी में हुई इस घटना की सऊदी अरब ने निंदा की है और जर्मनी के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की है.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जर्मनी में मारे गए लोगों के परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की है.

सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर कहा है, “किंगडम ऑफ़ सऊदी अरब का विदेश मंत्रालय जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुई रन ओवर की घटना की निंदा करता है, जिसके कारण मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. हम जर्मनी के लोगों और पीड़ितों के परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं.”

यह कोई पहली बार नहीं है जब जर्मनी की क्रिसमस मार्केट में वाहन के कारण लोगों की मौत हुई है.

आठ साल पहले भी बर्लिन में हुई इस तरह की घटना में 12 लोगों की मौत हुई थी, हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति अनिस आमिर का संबंध इस्लामिक स्टेट से पाया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट