अंतरराष्ट्रीय
स्विंग स्टेट मिशिगन में वोटिंग समाप्त, कौन आगे?
06-Nov-2024 8:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के स्विंग स्टेट मिशिगन में भी वोटिंग समाप्त हो गई है. यहां से शुरुआती रुझाने आने लगे हैं.
राज्य में अभी तक 8 फीसदी वोटों की ही गिनती हुई है, जिनमें कमला हैरिस को बढ़त मिलती दिख रही है.
मिशिगन की वेन काउंटी और वाश्टेनॉव काउंटी में ही अधिकतर वोट गिने गए हैं. ये डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ कहे जाते हैं.
पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो मिशिगन में 2020 में जो बाइडन एक लाख 50 हज़ार वोट से जीते थे. जबकि 2016 में 10 हज़ार वोट से ट्रंप को जीत मिली थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे