अंतरराष्ट्रीय
उत्तरी सर्बिया में आग लगने से छह लोगों की मौत
23-Aug-2024 1:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेलग्राद, 23 अगस्त उत्तरी सर्बिया के एक शहर में शुक्रवार को सुबह आग लगने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्री इविका डेसिक ने बताया कि आग लगने की यह घटना राजधानी बेलग्राद से करीब 90 किलोमीटर (54 मील) उत्तर में नोवी साद में तड़के करीब तीन बजे की है।
डेसिक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग की वजह चार्ज हो रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।
डेसिक ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र दो से सात वर्ष है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


