अंतरराष्ट्रीय
आम नागरिकों की सुरक्षा की 'ठोस' योजना के बिना रफह शहर में सैन्य अभियान न चलाए इजराइल: बाइडन
12-Feb-2024 10:27 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रफह (गाजा पट्टी), 11 फरवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि इजराइल को आम नागरिकों की सुरक्षा की “ठोस” योजना के बिना गाजा के घनी आबादी वाले रफह शहर में सैन्य अभियान शुरू नहीं करना चाहिए। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
मिस्र के दो अधिकारियों और एक पश्चिमी राजनयिक ने कहा था कि मिस्र ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइली सैनिकों को रफह में भेजा जाता है तो वह इजराइल के साथ अपना शांति समझौता निलंबित कर देगा। मिस्र की चेतावनी के बाद बाइडन और नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई है।
नेतान्याहू ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने सेना को दक्षिण गाजा में रफह शहर पर संभावित इजराइली आक्रमण से पहले वहां से लोगों को निकालने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।
एपी जोहेब संतोष संतोष 1202 0113 रफह (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे