अंतरराष्ट्रीय
चीन: दुकान में आग लगने से 39 लोगों की मौत, वीडियो में इमारत से कूदते दिखे लोग
25-Jan-2024 9:43 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन के जियांगशी प्रांत में एक दुकान में लगी आग में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई.
मीडिया में आई ख़बरों में बताया गया है कि बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर में शिन्यू शहर की एक इमारत में आग लग गई.
आपात सेवा के कई कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. राहत और बचाव अभियान जारी है.
कई लोगों के इस घटना में घायल होने की भी ख़बर है. कुछ दिन पहले ही चीन के हेनान प्रांत में एक स्कूल की डॉरमेट्री में आग लगने से 13 बच्चों की मौत हो गई थी.
Video shows people jumping down from building windows on Wednesday afternoon in Xinyu city, Jiangxi, where a fire has killed 39 people and injured 9 so far... pic.twitter.com/wYh5LHL5MV
— Global Times (@globaltimesnews) January 24, 2024
ग्लोबल टाइम्स ने इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोग इमारत से नीचे कूदते दिखे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे