अंतरराष्ट्रीय
गाजा में हमले में 21 सैनिकों की मौत : इजराइली सेना
23-Jan-2024 12:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यरुशलम, 23 जनवरी। इजराइली सेना ने कहा कि मध्य गाजा में एक हमले में उसके 21 सैनिकों की मौत हो गयी है। यह युद्ध शुरू होने के बाद से सेना को पहुंची सबसे बड़ी क्षति है।
सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सैनिक मध्य गाजा में सोमवार को दो मकानों को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक आतंकवादी ने रॉकेट चालित ग्रेनेड दागा। इससे विस्फोटक फट गए और इमारतें धराशायी हो गईं जिसकी वजह से सैनिक मलबे में दब कर मारे गए।
एपी गोला मनीषा मनीषा 2301 1205 यरुशलम(एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे