अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा में अल-जज़ीरा के संवाददाता के पूरे परिवार की मौत
26-Oct-2023 9:10 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अल-जज़ीरा मीडिया नेटवर्क ने बताया है कि उनके ग़ज़ा संवाददाता की पत्नी और दो बच्चे इसराइली हवाई हमले में मारे गए हैं.
ये लोग उत्तर ग़ज़ा से भागकर आए थे और एक रिफ्यूजी कैंप में रह रहे थे.
इस हमले पर इसराइली सेना का कोई बयान नहीं आया है.
अल-जज़ीरा ने लाइव टीवी पर संवाददाता वाएल अल-दहदौ को अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के शव को थामे हुए दिखाया.
अल-जज़ीरा का कहना है कि ये लोग ग़ज़ा के नुसिरत रिफ़्यूजी कैंप में रह रहे थे और इसराइली रॉकेट हमले में मारे गए.
अल-जज़ीरा ने कहा कि इसराइल की चेतावनी के बाद वल अल-दहदौ अपने परिवार के साथ उत्तरी ग़ज़ा छोड़ दक्षिण ग़ज़ा में आए थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


