अंतरराष्ट्रीय
मेक्सिको में ट्रेन और बस की टक्कर, सात लोगों की मौत, 17 घायल
03-Aug-2023 9:09 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एल मार्केस (मेक्सिको), 3 अगस्त। मेक्सिको में क्वेरेटारो राज्य के एल मार्केस कस्बे में बुधवार तड़के एक ट्रेन के एक छोटी यात्री बस से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एल मार्केस टाउनशिप के नागरिक सुरक्षा प्रमुख एलेजांद्रो वाजक्वेज मेलाडो ने बताया कि 17 घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
क्वेरेटारो राज्य के गृह सचिव ग्वाडालूप मुंगुइया ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।
घटनास्थल की तस्वीरों में बस का टूटा-फूटा मलबा पटरियों के एक तरफ पड़ा दिख रहा है। टक्कर के कारण बस पटरियों पर लगभग 50 गज (मीटर) तक घसीटी गई। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे