अंतरराष्ट्रीय
मेक्सिको में ट्रक व बस की टक्कर में 6 की मौत, 53 घायल
22-Jul-2023 12:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेक्सिको सिटी, 22 जुलाई । पश्चिमी मैक्सिकन राज्य मिचोआकन में एक ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसारदेर रात लगभग एक बजे युरेकुआरो शहर के पास ला पिएदाद-विस्टा हर्मोसा राजमार्ग पर हुई।
बयान में कहा गया, "सैन क्विंटिन, बाजा कैलिफोर्निया से ओक्साका जा रहा एक यात्री ट्रक, किराने का सामान ले जा रहे बक्सों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गया, इसके चलते आग लग गई।"
दोनों ड्राइवरों सहित छह लोगों की मौत हो गई, घायलों को पैरामेडिक्स की मदद से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
पीड़ितों के शवों को पहचान के लिए फोरेंसिक सेंटर ले जाया गया। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे