अंतरराष्ट्रीय
चीन में 10 मिनट के अंदर 49 वाहन आपस में टकराए, 16 लोगों की मौत
05-Feb-2023 10:19 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 5 फरवरी। मध्य चीन के हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।
यह दुर्घटना शनिवार शाम चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई।
सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए।
खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए।
इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे