अंतरराष्ट्रीय
आसान फॉर्मेटिंग के लिए गूगल डॉक्स ने कोड ब्लॉक जारी किए
15-Dec-2022 12:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को, 15 दिसंबर | तकनीकी दिग्गज गूगल ने डॉक्स में एक नया स्मार्ट कैनवस फीचर रिलीज करना शुरू किया है, जो यूजर्स को डॉक्स में कोड ब्लॉक के साथ कोड को आसानी से फॉर्मेट और डिस्प्ले करने की अनुमति देता है। टेक दिग्गज ने बुधवार को वर्कस्पेस अपडेट ब्लॉगपोस्ट में कहा कि पहले, गूगल डॉक्स में काम करते समय, सहयोगी जो कोड प्रस्तुत करना चाहते थे, उन्हें डॉक्यूमेंटस में पेस्ट करना पड़ता था और फिर मैन्युअल रूप से सिंटैक्स को हाइलाइट कर स्टाइल्स को एप्लाई करना पड़ता था।
नया फीचर यूजर्स को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के साथ कोड की कल्पना करने की क्षमता देता है, जिससे कोड को पढ़ने और सहयोग बढ़ाना बहुत आसान हो जाता है।
इस फीचर का एडमिन कंट्रोल नहीं है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे