अंतरराष्ट्रीय
पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस ने घात लगाकर किया हमला, 6 लोगों की मौत
12-Sep-2022 8:58 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दमिश्क, 12 सितंबर| इस्लामिक स्टेट (आईएस) के उग्रवादियों ने उत्तरपूर्वी सीरियाई प्रांत हसाकाह में सड़क पर वाहन चला रहे छह लोगों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि छह लोगों पर पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर की ओर जाने वाली सड़क पर आईएस आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें सभी की मौत हो गई।
फिलहाल, आईएस हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
ब्रिटेन बेस्ड वॉचडॉग के अनुसार, इस हमले को मिलाकर आईएस ने 2022 में पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में 130 हमले किए हैं, जिसमें 37 नागरिकों और 67 एसडीएफ लड़ाकों समेत 104 मारे गए हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे