अंतरराष्ट्रीय
इमरान ख़ान को ‘वापस न लाए’ तो जेलें भर देंगे: शेख़ रशीद
17-Apr-2022 12:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अवामी मुस्लिम लीग के नेता शेख़ रशीद ने कराची में शनिवार रात को एक जलसे में कहा कि इमरान ख़ान से चार महीने पहले कहा गया था कि इमरजेंसी लगा दो, असेंबलियां तोड़ दो और गवर्नर राज लगा दो.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बीती रात कराची में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था जिसमें उनके मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्री शेख़ रशीद भी मौजूद थे.
शेख़ रशीद ने कहा कि 20 मई से पहले इमरान ख़ान से कहा गया था कि उनकी सरकार को ख़त्म कर दिया जाएगा.
उनका कहना था कि ‘मैं पाकिस्तानी फ़ौज से आख़िरी जुमला कहना चाहता हूं कि देखो हम तुम्हारे साथ हैं.’
इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि वो पाकिस्तान के झंडे लहराएं. शेख़ रशीद ने कहा कि अगर इमरान ख़ान को ‘वापस न लाए’ तो जेलें भर देंगे. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


