अंतरराष्ट्रीय
रूसी हमले के कारण मारियुपोल में 10,000 से अधिक आम लोगों ने जान गंवाई : मेयर
12-Apr-2022 11:46 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ल्वीव, 11 अप्रैल । यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के मेयर ने सोमवार को दावा किया कि रूसी बलों द्वारा शहर के घेराव के दौरान किए गए हमलों से 10,000 से अधिक आम लोगों की जान चली गई।
मेयर वी. बॉयशेंको ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत के दौरान कहा कि रूसी हमले के कारण मारियुपोल में मृतक संख्या बढ़कर 20,000 के पार जा सकती है क्योंकि सड़कों पर कफन से ढकी लाशें देखी जा सकती हैं।
मेयर ने यह भी दावा किया कि रूसी बल शवों को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथ कुछ उपकरण भी लाये थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी बल कई शवों को एक विशाल शॉपिंग केन्द्र ले गए और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।(एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे