अंतरराष्ट्रीय
इन दिनों जब लोग रिश्तों को उलझाते जाते हैं और शादी जैसी जिम्मेदारी से भागते रहते हैं, ऐसे में जो कपल लंबे वक्त तक शादी के बंधन में बंध जाते हैं वो आज के समय के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन जाते हैं. आज के वक्त में लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता और प्रेम का भाव खत्म हो जाता है इसलिए जल्द ही लोग शादी को खत्म करने पर उतारू हो जाते हैं. मगर आज हम जिन कपल्स की बात कर रहे हैं वो इतने लंबे वक्त तक शादी के बंधन में बंधे रहे कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया.
अमेरिका के हर्बर्ट फिशर और जेलमायरा फिशर की कहानी किसी फिल्मी कहानी जैसी है जिसमें हीरो को हिरोइन से प्यार हो जाता है, दोनों शादी कर लेते हैं और जिंदगीभर खुशी-खुशी साथ रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हर्बर्ट और जेलमायरा की शादी साल 1924 में हुई थी. तब दोनों की उम्र महज 18 साल और 16 साल थी. शादी के बाद कपल साथ में नॉर्थ कैरोलाइना में खुशहाल जिंदगी बिताने लगा.
86 सालों तक साथ रहा कपल
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने साथ में कई उतार-चढ़ाव देखे, द्वितीय विश्व युद्ध, ग्रेट डिप्रेशन आदि जैसी घटनाओं का भी अनुभव किया. उनके बीच कई बार परेशानियां भी पैदा हुईं मगर उन्होंने अपना साथ कभी नहीं छोड़ा. साल 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनकी आधिकारिक तारीफ की थी. दुर्भाग्यवश हर्बर्ट की साल 2011 में मौत हो गई और कपल का लंबा रिश्ता टूट गया. दोनों ने साथ में 86 साल और 290 दिन बिताए थे और इस तरह उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
अन्य हर्बर्ट और जेलमायरा की तरह अन्य कपल्स ने भी रचा इतिहास
हर्बर्ट और जेलमायरा ही एक लौते ऐसे कपल नहीं हैं जिन्होंने इतना वक्त साथ में बिता दिया. हाल के दिनों में सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक शादी के बंधन में बंधे रहने का रिकॉर्ड अमेरिका के ही ह्यूजीन ग्लाडू और डोलोरस ग्लाडू के नाम दर्ज है. दोनों ने साल 1940 में शादी की थी और अब तक दोनों 81 साल और 75 दिनों से साथ हैं. पिछले साल जुलाई में उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. इसी तरह इक्विाडोर के 110 वर्षीय जूलियो सीजर मोरा टापिया और उनकी 105 साल की पत्नी वाल्ड्रामीना पिछले 79 सालों से शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने 1941 में शादी की थी.


