अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी को कोल्डड्रिंक की बोतल में दिखा खुदा का नाम, QR कोड देख करने लगा हंगामा
05-Jan-2022 12:52 PM
पाकिस्तानी को कोल्डड्रिंक की बोतल में दिखा खुदा का नाम, QR कोड देख करने लगा हंगामा

पाकिस्तानियों की हरकतें उन्हें चर्चा में ले ही आती है. चाहे नेता हों या कोई गली का शख्स, इन पाकिस्तानियों की बेवकूफी कम होने का नाम नहीं लेती. सोशल मीडिया पर अब पाकिस्तानियों का ऐसा ही एक बेवकूफी भरा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, लोटपोट होकर हंसे जा रहे हैं.

वीडियो को पाकिस्तान के सड़क पर कैद किया गया. इसमें एक शख्स कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक को रोककर हंगामा करता नजर आया. शख्स ने ट्रक ड्राइवर को घेर कर गाड़ी जला देने की धमकी दी. जब भीड़ में से एक शख्स ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी तो उसने बेहद मजेदार जवाब दिया. शख्स कोल्डड्रिंक की बोतल पर बने क्यूआर कोड को लेकर खफा था.

pakistani funny videoबोतल के क्यूआर कोड में दिखने लगा अल्लाह
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस क्यूआर कोड से उसे क्या दिकक्त थी? दरअसल, शख्स का कहना था कि इस क्यूआर कोड में अल्लाह का नाम लिखा हुआ है. उसने बोतल से इस कोड को हटाने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही उसने धमकी दी कि अगर ये कोड नहीं हटा तो वो गाड़ी को जला देगा. लोगों ने इसे समझाने की भी कोशिश कि लेकिन उसने अपनी बेवकूफी का नमूना दिखाने के लिए जिद्द नहीं छोड़ी.

शख्स ने खुलेआम कंपनी को धमकी देते हुए कहा कि अगले दो से तीन दिन में अगर बोतल से ये कोड नहीं हटता है, तो वो कहीं भी कोल्ड्रिंक से लदी गाड़ी देख उसे आग के हवाले कर देगा. जो भी इस वीडियो को देख रहा है अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. हर कोई हैरान है कि भला कोई इतना बड़ा बेवकूफ कैसे हो सकता है? इस मजेदार वीडियो को अभी तक कई बार देखा जा चुका है.


अन्य पोस्ट