इतिहास

इतिहास में आज 30 नवंबर
30-Nov-2019
इतिहास में आज 30 नवंबर

पर्यटक जहाज आशीले लाउरो का इतिहास काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. सागर में डूबने से पहले इस शानदार जहाज पर हत्याएं और आतंकवादी वारदात हो चुकी थी. इस जहाज को रॉयल रोटरडैम कंपनी ने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था. जहाज का वजन 24,000 टन था. 1947 में जब इस जहाज को पानी में उतारा गया तो यह नीदरलैंड्स से भारतीय उप महाद्वीप के बीच यात्रियों के सफर और माल ढुलाई के इस्तेमाल में लाया गया. 1965 में स्टार लाउरो नाम की लग्जरी जहाज कंपनी ने इसे खरीद लिया. उसके बाद इसका इस्तेमाल लग्जरी जहाज के तौर पर होने लगा. 1971 में इस विशालकाय जहाज ने भूमध्य सागर में मछली पकड़ने वाली नाव को टक्कर मार दी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. इसके 10 साल बाद जहाज में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई. आशीले लाउरो के इतिहास की सबसे कुख्यात वारदात 1985 में हुई जब फिलिस्तीनी चरमपंथियों ने जहाज का अपहरण कर लिया. चरमपंथियों की गोली से अमेरिकी पर्यटक लियोन क्लिंगहॉफर की मौत हो गई. 1994 में पूर्वी अफ्रीका के पास से गुजरते हुए आशीले लाउरो में आग लग गई. उस वक्त जहाज में 1000 यात्री सवार थे. आग से लोगों को बचाने के लिए लाइफबोट को समंदर में उतारा गया. आशीले लाउरो को तट तक खींच कर लाने के लिए एक और जहाज भेजा गया. लेकिन जैसे ही दोनों जहाजों को जोड़ने की कोशिश की गई, आशीले लाउरो में बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और आशीले लाउरो समंदर में डूब गया.

  • 1804 -फ्रांस के आविष्कारक जोज़ेफ़ कोनियो का 79 वर्ष की आयु में निधन हुआ। 
  • 1899- पहली बार व्यवसायिक रूप से इलेक्ट्रिक ट्रान्समिशन कंडक्टर के रूप में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया।
  • 1997 - भारत-बांग्लादेश विवादित सीमा क्षेत्र में यथास्थिति बनाये रखने पर सहमत।
  • 1999 - सं.रा. अमेरिका के उत्तर पश्चिम सिएटल में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ।
  • 2000 - अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मामले में अल गोर ने पुनर्मतगणना की अपील की।
  • 2001 - विश्व प्रसिद्ध पॉप गायक जार्ज हैरीसन का निधन, रॉबर्ट टूल्स ने पहली बार पूर्ण रूप से कृत्रिम हृदय प्राप्त किया।
  • 2002 - आईसीसी ने जिम्बाव्वे में न खेलने वाले देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी।
  • 2004 - बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिए 45 प्रतिशत सीटों वाला विधेयक पारित।
  • 2008- मुम्बई में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने संघीय जांच एजेंसी के गठन की घोषणा की। सरकार ने एसएटी रिजवी वेतन समिति का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया। 
  • 1822-ब्रिटेन के चिकित्सक और चेचक के टीके की खोज करने वाले एडवर्ड जोन्ज़ का निधन हुआ।
  • 1899- अमेरिकी सूक्ष्म जीव विज्ञानी  ऐन्ड्रिव जैक्सन मॉयर का जन्म हुआ, जिन्होंने प्रतिजैविक दवा पेन्सिलीन का बड़े स्तर पर उत्पादन किया। (निधन-17 फरवरी 1959)
  • 1858- भारतीय पादप शरीर क्रिया विज्ञानी और भौतिकविद्  सर जगदीश चन्द्र बसु का जन्म हुआ, जिन्होंने अति छोटी रेडियो तरंगों वायरलेस टेलिग्राफी और अकार्बनिक पदार्थों में विकिरण-प्रेरित क्लांति की विशेषताओं का अध्ययन किया। इन्होंने पौधों की संवेदनाओं का अध्ययन किया। (निधन- 23 नवम्बर 1937)
  • 1694-  इटली के भौतिक शास्त्री और जैव रसायनज्ञ  मार्सेलो मैलपीगी का निधन हुआ,  जिन्होंने सूक्ष्म दर्शीय शरीर रचना विज्ञान की स्थापना की। उन्होंने पहले पौधों, कीड़ों, मछलियों, फिर मानवों की शरीर रचना का अध्ययन किया। वे फेफड़े, गुर्दे, मस्तिष्क, जीभ, त्वचा आदि का सूक्ष्मदर्शी से अवलोकन करने वाले पहले वैज्ञानिक थे।(जन्म 10 मार्च 1628)
  • 1603-अंग्रेज़ वैज्ञानिक विलियम गिलबर्ट का निधन हुआ, जो इलेक्ट्रिक अध्ययन के जनक माने जाते हैं। वे चुम्बकत्व पर अध्ययन करने वाले अग्रणी अन्वेषक थे। (जन्म-24 मई 

अन्य पोस्ट