सामान्य ज्ञान
भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनरों की नियुक्त कैसे होती है?
03-May-2021 11:27 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आरबीआई एक्ट 1934 के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक में एक गर्वनर और अधिकतम 4 डिप्टी गर्वनर्स की नियुक्ति का प्रावधान है। चार डिप्टी गर्वनर्स में से दो की नियुक्ति सामान्यत: रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों में से की जाती है, जबकि एक गवर्नर किसी वाणिज्यिक बैंक से और एक अर्थशास्त्रियों में से चुना जाता है।
आरबीआई के मौजूदा गर्वनरों में से आनंद सिन्हा और एच. आर. खान जहां आरबीआई से ही हैं, वहीं के. सी चक्रवर्ती डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्ति से पहले पंजाब नेशनल बैंक के सीएमडी यानी चैयरमन कम मैनेजिंग डायरेक्टर थे। डिप्पी गर्वनर पद पर नियुक्त सुबीर गोकर्ण एक अर्थशास्त्री हैं। आरबीआई एक्ट के प्रावधान के अनुसार गर्वनर और डिप्टी गर्वनर पद पर नियुक्ति अधिकतम 5 वर्ष के लिए की जा सकती है, लेकिन उनकी पुनर्नियुक्ति भी की जा सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


