सामान्य ज्ञान
जमैका
03-May-2021 11:25 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जमैका द्वीप की खोज 3 मई वर्ष 1449 ईसवी को क्रिस्टोफऱ कोलंबस ने अपनी शोध यात्रा के तीसरे चरण में की थी और उसको स्पेन का एक भाग बना दिया। दो शताब्दियां गुजऱने के बाद यह द्वीप ब्रिटिश साम्राज्य के नियंत्रण में चला गया और ब्रिटिश संसद ने वहां अपने दृष्टिगत एक सरकार का गठन कर दिया।
वर्ष 1962 में इस द्वीप की सरकार गवर्नर जनरल की सरकार में परिवर्तित हो गयी। उसका क्षेत्रफल 11 हज़ार वर्ग किलोमीटर है और यह कैरेबियन सागर के उत्तर और क्यूबा के दक्षिण में स्थित है। किग्स्टन इसकी राजधानी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


