सामान्य ज्ञान

भारतीय वायु सेना के मुख्यालय
01-May-2021 12:32 PM
भारतीय वायु सेना के मुख्यालय

भारतीय वायु सेना की शुरुआत 1932 ई. में हुई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका प्रमुख वायु सेनाध्यक्ष होता है । मुख्यालय में वायु सेनाध्यक्ष की सहायता के लिए 5 एनी अधिकारी  भी होते हैं। 
वायु सेना में कुल सात कमांड हैं, जिनमे पांच लड़ाकू कमांड तथा दो समर्थन देने वाले कमांड हैं -
 कमांड मुख्यालय
पूर्वी क्षेत्र शिलांग
पश्चिमी क्षेत्र नई दिल्ली
मध्य क्षेत्र इलाहबाद
दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर
दक्षिणी क्षेत्र तिरुवंतपुरम
प्रशिक्षण कमान बंगलुरू
रख रखाव कमान नागपुर
 

अन्य पोस्ट