सामान्य ज्ञान
पहली यूके टेस्ट फ्लाइट और आधिकारिक अनावरण से पहले दुनिया के सबसे लंबे 20 हजार किलोग्राम वजनी एयरक्राफ्ट एयरलैंडर 10 की ऩई तस्वीरें जारी कर दी गई हैं।
302 फीट लंबा एयरलैंडर 10 दुनिया के अब तक के सबसे लंबे पैसेंजर जेट से भी 60 फीट लंबा है। इसे ब्रिटिश फर्म हाइब्रिड एयर वीइकल्स (एचएवी) ने इस तरह डिजाइन किया है कि यह हवा में 3 हफ्ते तक रह सकता है और 148 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता है। प्रथम विश्व युद्ध की 26 मीटर ऊंची और 44 मीटर चौड़ी विमानशाला में रखे एयरलैंडर 10 अपनी पहली टेस्ट फ्लाइट के लिए कुछ हफ्तों के अंदर उड़ान भरेगा। 187 करोड़ रुपये की लागत से बना यह विमान गोलियों से छेद होने की स्थिति में भी उड़ता रह सकता है। पहले इस विमान को अमरीकी सेना निगरानी के मकसद से तैयार करवा रही थी, लेकिन पैसों की कमी के कारण यह संभव नहीं हो सका और बाद में इसे बनाने वाली कंपनी एचएवी ने इसके राइट्स वापस ले लिए। हवा से भारी यह विमान सीधा ऊपर उठकर उड़ान भर सकता है और हेलिकॉप्टर की तरह बिना टेथर्स के रेगिस्तान, बर्फ या पानी, किसी भी तरह की सतह पर उतर सकता है। कंपनी की कोशिश है कि 2018 तक ऐसे 12 और विमान बना लिए जाएं, जिनमें यात्री विमान भी शामिल होने की उम्मीद है। एक बार में इस विमान में 48 लोग सफर कर सकेंगे।


