सामान्य ज्ञान

सबसे पुराना पेड़
21-Mar-2021 12:08 PM
सबसे पुराना पेड़

जनरल शेरमन ट्री धरती का सबसे बड़ा जीवित पेड़ माना जाता है। यह कैलिफोर्निया के सिकवॉये नेशनल पार्क में है। 84 मीटर ऊंचे तने के साथ यह सबसे ऊंचा तो नहीं लेकिन तने की मोटाई के हिसाब से ये औसतन पांच मीटर मोटा है। इसकी उम्र 1900 से 2500 साल के बीच आंकी गई है। 
 


अन्य पोस्ट