सामान्य ज्ञान

लालड़ी
21-Dec-2020 2:07 PM
लालड़ी

लालड़ी अथवा सूर्यमणि एक प्रकार का उपरत्न है। लालड़ी उपरत्न  के अन्य नाम स्पाइनल, सूर्यमणि तथा नरम हैं। यह माणिक्य का उपरत्न  है। सूर्य के इस उपरत्न का रंग लाल होने के कारण यह लालड़ी कहलाता है।  यह उपरत्न  रक्त जैसा लाल तथा कृष्ण वर्ण जैसी आभा लिए होता है. देखने में कांतियुक्त तथा पारदर्शी होता है। 
जिन व्यक्तियों की कुण्डली में सूर्य शुभ भावों का स्वामी होकर निर्बल अवस्था में स्थित है उन्हें माणिक्य रत्न पहनने का परामर्श दिया जाता है, लेकिन माणिक्य रत्न कीमती रत्न है। हर व्यक्ति इसे धारण करने में समर्थ नहीं है। जिन व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति सूर्य का रत्न माणिक्य खरीदने की नहीं है वह माणिक्य के स्थान पर लालड़ी उपरत्न धारण कर सकते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लालड़ी धारण करने से भी सूर्य को बल प्राप्त होता है। कुण्डली में सूर्य लग्न, चतुर्थ, पंचम, नवम तथा दशम भावों का स्वामी है और निर्बल अवस्था अथवा अशुभ भावों में स्थित है तब सूर्य का उपरत्न लालड़ी धारण किया जा सकता है। 
ज्योतिष  हीरा और नीलम रत्न अथवा इनके उपरत्नों  के साथ लालड़ी उपरत्न  को धारण नहीं करने की सलाह देते हैं। 
 


अन्य पोस्ट