सामान्य ज्ञान
एडवर्ड जेनर
01-Dec-2020 12:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एडवर्ड जेनऱ ब्रिटेन के चिकित्सक थे और उन्होंने चेचक के टीके की खोज की थी। सन 1749 ईसवी को उनका जन्म हुआ था। जब वे 45 वर्ष के थे तथा भारत में रह रहे थे वे चेचक के टीके का पता लगाने में सफल हुए। जेनर ने 1796 में पहली बार चेक के पानी को एक व्यक्ति की बांह में इंजेक्शन द्वारा अंदर डाला। उनका मानना था कि चेचक के पानी को शरीर के भीतर पहुंचने से मनुष्य के शरीर पर हल्की चेचक निकलेगी और यही विषय मानव शरीर को इस रोग के मुक़ाबले में सक्षम बना देगा। जेनर की खोज से लाभ उठाकर दसियों लाख लोग इस घातक बीमारी से सुरक्षित हो गए। 30 नवम्बर सन 1822 ईसवी को उनका निधन हुआ ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


