सामान्य ज्ञान
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा
15-Oct-2020 10:00 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा ‘मिआओ रूम चेम्बर’ चीन में खोजी गई है। आयतन के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है। अनुसंधानकर्ताओं ने इसकी घोषणा अक्टूबर 2014 के दूसरे सप्ताह में की। इसका आयतन 107.8 लाख घन मीटर है। यह मलेशिया के ‘सारवाक चेम्बर’ से करीब 10 प्रतिशत बड़ी है। पेनरिथ स्थित कंपनी कोमेंडियम लिमिटेड के र्रिचड वाल्टर्स के सह-नेतृत्व में वर्ष 2013 में शुरू अभियान के तहत यह गुफा खोजी गई।
मलेशिया वाली गुफा ‘सारवाक चेम्बर’ अपने क्षेत्रफल के हिसाब से अभी भी दुनिया में सबसे बड़ी गुफा है, इसका क्षेत्रफल 16.6 लाख वर्गमीटर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे