सामान्य ज्ञान

अंकोल
13-Oct-2020 2:39 PM
अंकोल

अंकोल (Tlebid Alu Retis )¥औषधीय गुणों वाला एक प्रकार का पेड़ है। अंकोल के छोटे तथा बड़े दोनों प्रकार के वृक्ष पाए जाते हैं जो आमतौर पर जंगलों में सूखे एवं ऊंचे भूमि में उत्पन्न होते हैं। यह हिमालय की तराई, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, राजस्थान, दक्षिण भारत एवं बर्मा में पाया जाता है।
विभिन्न भाषाओं में नाम -अंग्रेजी - टिलिबाईड आलु रिटिस, संस्कृत-अंकोल, अंकोट, दीर्घ कील, हिंदी- अंकोल, ढेरा, गुजराती- अंकोल, मराठी -अंकोल, बंगाली- आंकोड़, बाघ आंकड़ा, तेलगू-  अंकोलमु।
यह चिकना, गर्म, कषैला, दस्तावर, आमशूल, सूजन, कफ पित्त, रुधिर विकार, सांप तथा चूहे के विष का नाश करता है। इसका फल शीतल, स्वादिष्ट, कफनाशक, पौष्टिक, बलवर्धक, वात, पित्त, जलन, टी.बी. तथा रक्त विकार का नाशक है।  अंकोल का अधिक मात्रा में प्रयोग हानिकारक है।
 


अन्य पोस्ट