सामान्य ज्ञान
माउंट ओंटाके
05-Oct-2020 11:45 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
माउंट ओंटाके ,जापान का दूसरा सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, जो राजधानी टोक्यो से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर है। हाल ही में वहीं पर विस्फोट हुआ जिससे बहुत सी जानें गई हैं।
माउंट ओंटाके ट्रेकिंग करने वालों के लिए पसंदीदा जगह है। दुनिया में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी वाले इलाकों में जापान भी शामिल है। वहां माउंट साकुराजीमा ज्वालामुखी भी है, जो 1991 में फटा था, जिसकी वजह से 43 लोगों की जान गई थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे