सामान्य ज्ञान

डक-बिल्ड
04-Oct-2020 11:00 AM
डक-बिल्ड

डक-बिल्ड डायनासोर की एक नयी प्रजाति की खोज की गयी है। लगभग 30 फुट आकार के इस शाकाहारी ने महीनों सर्दी में बिताए और वह संभवत: अलास्का में बर्फ में रहा होगा।

इस डायनासोर को उग्रानालुक कूकपीकेन्सिस नाम दिया गया है जिसका मतलब है कोलविले नदी का प्राचीन घास खाने वाला। उत्तरी अलास्का की कोलविले नदी के पास इसके अवशेष पाए गए। उत्तरी अलास्का को प्रिंस क्रीक फॉर्मेशन के नाम से जानते हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर में इतनी दूरी पर एक डायनासोर का मिलना सबके लिए एक चुनौती है। वे विश्व के उस हिस्से में रहे जहां औसत तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहता है और संभवत: उन्होंने बर्फ के अनुसार अपने आप को ढाल लिया था। 
 


अन्य पोस्ट