सामान्य ज्ञान

नाब्रो ज्वालामुखी
03-Oct-2020 10:08 AM
नाब्रो ज्वालामुखी

नाब्रो ज्वालामुखी एक मिश्रित ज्वालामुखी है जो पूर्वी अफ्रीका के इरीट्रिया देश में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से यह अफऱ द्रोणी में स्थित है जो स्वयं महान दरार घाटी का एक हिस्सा है। नाब्रो ज्वालामुखी लाल सागर के काफ़ी पास पड़ता है। ठीक नाब्रो से दक्षिण में इथियोपिया में मल्लाहले नाम का एक ज्वालामुखी भी है।

 नाब्रो एक लगभग मृत ज्वालामुखी माना जाता था क्योंकि पूरे इतिहास में कभी उसके फटने का कोई वर्णन नहीं है। फिर भी 13 जून 2100 को आधी रात के जऱा बाद कुछ हलके भूकम्पों के बाद यह ज्वालामुखी फट पड़ा। इस से निकलता राख और धुंए का बादल आसमान में 15 किमी की ऊंचाई तक उठ गया और सैंकड़ों किलोमीटर तक फैल गया। 25 जून तक इस विस्फोट के नतीजे में 6 लोगों की जाने जा चुकी थीं और यह पृथ्वी के वातावरण में मापी गयी सल्फर डाइआक्साइड की सबसे ज़्यादा मात्रा उगल चुका था।
 


अन्य पोस्ट