सामान्य ज्ञान

इस्टर्न ब्राउन स्नेक
03-Oct-2020 10:06 AM
इस्टर्न ब्राउन स्नेक

ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाले इस्टर्न ब्राउन स्नेक बहुत ही ज़हरीला होता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इसके ज़हर का 14 हजार वां हिस्सा ही किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी है। उससे भी खराब बात यह है यह ऑस्ट्रेलिया में इंसानी इलाकों के पास ज्यादा पाया जाता है। इस सांप का एक छोटा सा बच्चा भी किसी इंसान को मौत के घाट उतार सकता है।
 इनकी चाल बेहद तेज होती है और एक बार खतरा महसूस होने पर ये पीछा करके डसते हैं। इसके काटने के बाद आंखों के आगे अंधेरा छाना, बहुत तेज़ दर्द, बहुत ज्यादा खून का बहना जैसी शिकायतें मरीज करता है। काटने के 5 मिनट के भीतर इंसान खत्म हो जाता है। यह सांप केवल मूवमेंट पर ही प्रतिक्रिया करता है अन्यथा यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। 
 


अन्य पोस्ट