सामान्य ज्ञान

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
04-Sep-2020 12:56 PM
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , एच ए  एल भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयत्र का निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर  राज्य और  उद्यमी  सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से यह बेंगलूर में शुरु हुआ । एच ए एल की आपूर्तियां / सेवाएं प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं । भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गई है । कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है ।
 आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयां एवं 9 अनुसंधान  तथा विकास केन्द्र हैं । इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं । एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26 हजार  से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है ।
 एच ए एल को अनुसंधान व विकास, प्रौद्योगिकी, प्रबंधकीय निष्पादन, निर्यात, ऊर्जा की बचत, गुणवत्ता एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहण में अनेक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं । 
 


अन्य पोस्ट