सामान्य ज्ञान
महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
03-Sep-2020 11:13 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना (एमजीपीएसवाई) को मुख्य रूप से 17 ईसीआर देशों में नियोजित और अस्थायी कार्य परमिट तथा ईसीआर पासपोर्ट के साथ विदेशों में कार्य कर रहे प्रशिक्षित एवं अल्पदक्ष भारतीय कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
इस योजना को प्रायोगिक तौर पर 1 मई, 2012 को केरल में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य विदेशी भारतीय कामगारों को बढ़ावा देना और सक्षम बनाना है। तथा वापसी एवं पुर्नवास की सुरक्षा, उनके पेंशन की सुरक्षा और सामान्य मौत की दशा में जीवनबीमा लाभ दिलाने में सरकार के द्वारा मदद प्रदान करना है। एमजीपीएसवाई योजना के साथ सरकार का सहयोग पांच वर्ष की अवधि या फिर योजना के लाभार्थी कामगार की भारत वापसी, दोनों में से जो पहले हो, उस तक होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे