सामान्य ज्ञान
पृथ्वी पर कितना पानी है?
28-Aug-2020 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढंका हुआ है। 1.6 प्रतिशत पानी ज़मीन के नीचे है और 0.001 प्रतिशत वाष्प और बादलों के रूप में है।
पृथ्वी की सतह पर जो पानी है उसमें से 97 प्रतिशत सागरों और महासागरों में है जो नमकीन है और पीने के काम नहीं आ सकता। केवल तीन प्रतिशत पानी पीने योग्य है जिसमें से 2.4 प्रतिशत ग्लेशियरों और उत्तरी और दक्षिणी धुव में जमा हुआ है और केवल 0.6 प्रतिशत पानी नदियों, झीलों और तालाबों में है जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार पृथ्वी पर कुल 32 करोड़ 60 लाख खरब गैलन पानी है और एक रोचक बात ये भी है कि ये मात्रा घटती बढ़ती नहीं है। सागरों का पानी वाष्प बनकर उड़ता है, बादल बनकर बरसता है और फिर सागरों में जा समाता है और ये चक्र चलता रहता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे