सामान्य ज्ञान

डेबिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा क्या है
22-Aug-2020 12:15 PM
डेबिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा क्या है

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अब डेबिट कार्ड पर ईएमआई (समान मासिक किस्त) सुविधा शुरू की है। भारत में यह सुविधा शुरू करने वाला यह पहला बंैक है।  यह सुविधा अब तक केवल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध थी। 
इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक उच्च मूल्य ट्रांजिक्शन को आसान किश्तों में बदलने के लिए सक्षम हो जाएगा।  इस सुविधा से ग्राहकों को अपने एफडी पर ब्याज की आय के साथ-साथ ईएमआई पर खरीदारी करने और ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट कमाने का भी लाभ मिलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में न्यूनतम 10 हजार रुपये की सावधि जमा वाले डेबिट कार्डधारक 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई पर उत्पादों को खरीदने के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग के साथ देश में उसके 9 हजार  स्टोर पर यह सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करार किया है ताकि ग्राहक इसके विभिन्न उत्पाद मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद सकें।

मोनोब्लॉक

सस्ती, हल्की, भारी, महंगी प्लास्टिक की कुर्सियां हर रंग में, हर डिजाइन में हर मौके के लिए और दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय हैं। इन्हीं कुर्सियों को मोनोब्लॉक कहा जाता है।    शायद ही कोई ऐसा हो जो अपने जीवन में कभी इस तरह की कुर्सी पर नहीं बैठा हो।
 सत्तर के दशक से ये कुर्सी दुनिया भर में बनाई जा रही हैं। इसके डिजाइनर का कोई पता नहीं। भारत के अलावा जर्मनी और अमेरिका में इन कुर्सियों का इस्तेमाल सामान्य तौर पर बागीचे में बैठने के लिए किया जाता है क्योंकि ये बारिश में खराब नहीं होती और जरूरत पडऩे पर इन्हें एक के ऊपर एक रखा जा सकता है। दक्षिणी अंगोला में स्कूल जाने वाले  बच्चों को अपनी किताबें के साथ कुर्सियां भी  रोज ले जानी होती है, क्योंकि स्कूल में उन्हें बैठने की कोई सुविधा नहीं मिलती है। इसके अलावा अफगानिस्तान में स्कूल अक्सर खुले में लगता ह  तो वहां भी बच्चों की साथी ये कुर्सियां होती हैं।  भारत में भी प्लास्टिक की कुर्सियां काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि यह बात अलग है कि प्लास्टिक आज पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन सुविधाजनक और आरामदायक होने के कारण  प्लास्टिक की कुर्सियों का निर्माण पूरी दुनिया में धड़ल्ले से हो रहा है। 


अन्य पोस्ट