सामान्य ज्ञान
रोमन साम्राज्य
21-Aug-2020 2:53 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रोमन साम्राज्य (ईसापूर्व पहली सदी - 1453) यूरोप के रोम नगर में केन्द्रित एक साम्राज्य था । इस साम्राज्य का विस्तार पूरे दक्षिणी यूरोप के अलावे उत्तरी अफ्रीका और अनातोलिया के क्षेत्र थे । फारसी साम्राज्य इसका प्रतिद्वंदी था जो फ़ुरात नदी के पूर्व में स्थित था । रोमन साम्राज्य में अलग-अलग स्थानों पर लातिनी और यूनानी भाषाएं बोली जाती थीं और सन् 130 में इसने ईसाई धर्म को राजधर्म घोषित कर दिया था ।
यह विश्व के सबसे विशाल साम्राज्यों में से एक था । वैसे तो पांचवी सदी के अन्त तक इस साम्राज्य का पतन हो गया था और इस्तांबुल (कॉन्स्टेन्टिनोपल) इसके पूर्वी शाखा की राजधानी बन गई थी पर सन् 1453 में उस्मानों (ऑटोमन तुर्क) ने इसपर भी अधिकार कर लिया था । यह यूरोप के इतिहास और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे