सामान्य ज्ञान
क्या है अग्रिम मूल्य निर्धारण
07-Aug-2020 12:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अग्रिम मूल्य निर्धारण (यानी advance pricing agreement एपीए ,अंतरराष्ट्रीय लेनदेन तथा हस्तांतरण की कीमतों को व्यवस्थित करने के लिए पूर्व नियोजित समय पर अपनाये गए साधन हैं। इस समय दो प्रकार के एपीए कार्यरत हैं जिनमें एकपक्षीय तथा द्विपक्षीय एपीए शामिल हैं। स्वतंत्र अथवा एकतरफा एपीए वे समझौते हैं जिन्हें भारतीय करदाताओं तथा सीबीडीटी द्वारा सहमति प्राप्त है तथा इसमें कर एकत्रित करने वाली अथॉरिटी का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। वहीं दूसरी ओर, द्विपक्षीय एपीए के अनुसार कर एकत्रित करने वाली अथॉरिटी तथा समझौते में शामिल दोनों देश शामिल होते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे