सामान्य ज्ञान

ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट
21-Jul-2020 12:26 PM
ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट

ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट स्तन कैंसर की बीमारी का पता लगाने की एक नई तकनीक है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि  ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट से स्तन कैंसर के आरंभिक चरण में कैंसर का पता चल जाएगा।

ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट में स्तन की रसोली के ऊतक  का एक छोटा सा नमूना इस्तेमाल किया जाता है। इसमें स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन के एक समूह का अध्ययन किया जाता है। यह टेस्ट बिना किसी चीर-फाड़  के किया जाता है। इस टेस्ट से संबंधित रिपोर्ट दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी की गई।

ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट  न सिर्फ स्तन कैंसर के आरंभिक चरण में कैंसर का पता लगाने में सक्षम है बल्कि यह निर्धारित करने में भी मदद कर सकता है कि स्तन कैंसर के फिर से होने की कितनी आशंका है। इसकी मदद से यह निर्धारित किया जा सकता है कि क्या कैंसर के विकसित होने की आशंका है और किस तरह उसका उपचार किया जा सकता है।
 


अन्य पोस्ट