सामान्य ज्ञान
अक्षरधाम मंदिर
18-Jul-2020 11:51 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अपनी बनावट और खूबसूरती के लिए न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में दिल्ली का स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर मशहूर है। मंदिर की भव्यता और कारीगिरी को देखते हुए गिनीज वल्र्डँन्दिर होने का दर्जा भी दिया है। 100 एकड़ जमीन पर बना इस मंदिर का शिलान्यास 8 नवम्बर 2000 को हुआ था। इसे बनने में 5 साल का वक्त लगा था। अक्षरधाम में नक्काशीदार 234 खंबे, 9 विशाल गुंबद, 20 शिखर तथा 20 हजार से भी ज्यादा तराशी हुई कलाकृतियां हैं।
इस मंदिर को 11 हजार कारीगरों ने मिलकर बनाया है जिसमें 3 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक भी शामिल थे। इस मंदिर परिसर का उद्घाटन आधिकारिक तौर पर 6 नवम्बर, 2005 को किया गया। मंदिर वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र की बारीकियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे