सामान्य ज्ञान
सुंदर वन
14-Jul-2020 12:20 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुंदर वन सुंदर वन पश्चिमी बंगाल तथा पूर्वी पाकिस्तान में एक विशाल जंगली तथा दलदली क्षेत्र है। इसका विस्तार बंगाल की खाड़ी के तट पर हुगली नदी के मुहाने से मेघना के मुहाने तक 170 मील तथा उत्तर दक्षिण 96 किमी से 128 किमी तक है।
यह लगभग 16 हजार 706 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है। इसका नाम इस जंगल में मिलने वाले सुंदरी वृक्षों के आधार पर पड़ा है। इसके अतिरिक्त गोरान, गेवा, बैन तथा ढुंडाल नामक वृक्ष मिलते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे