सामान्य ज्ञान
वहाबी आंदोलन
22-Jun-2020 12:25 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वहाबी आंदोलन का लक्ष्य मुस्लिम सुधारवादी व इस्लामी सत्ता की पुनस्र्थापना थी। इस आंदोलन के संस्थापक अब्दुल वहाब थे। भारत में इस आंदोलन के संस्थापक सैयद अहमद रायबरेलवी (1786-1831 ई.) थे। प्रारंभ में यह आंदोलन भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में प्रभावी रहा। 1831 में सैयद अहमद की मृत्यु के बाद इस आंदोलन का केंद्र पटना में हो गया।
19 वीं शताब्दी के मध्यम में इस आंदोलन ने ब्रिटिश सत्ता को कड़ी चुनौती दी थी। सैय्यद अहमद के बाद इस आंदोलन के नेता मौलवी कासिम, विलायत अली, इनायत अली व मौलवी अहमदुल्ला थे। इस संगठित तथा नियोजित आंदोलन को कई सैन्य अभियानों और अनेक नेताओं को मृत्युदंड देने के बाद ही अंग्रेज दबा सके थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे