सामान्य ज्ञान
एनिमे
18-Jun-2020 12:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एनिमे शब्द जापान की एनिमेशन का एक लघु रूप है । इस कला को दुनिया के बहुत से लोग पसंद करते हैं । इस तरह कि एनिमेशन में पात्रों की बनावट पर एक खास तरह से काम किया जाता है । पात्रों कि आंखें, उनके बाल और उनके शरीर की बनावट भी आम किस्म की एनिमेशन से अलग देखी जाती है लेकिन इस कि लोकप्रियता को देखकर अब अन्य कार्टून्स में इसकी झलक देखी जा सकती है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे