सामान्य ज्ञान

न्यूजीयम
17-Jun-2020 2:02 PM
न्यूजीयम

न्यूजीयम पत्रकारिता से संबंधित एक संग्रहालय है, जिसे अप्रैल, 2008 में वाशिंगटन में स्थापित किया गया है।  स्वतंत्र अभिव्यक्ति के  प्रोत्साहन के लिए  गैर - लाभकारी स्वैच्छिक संस्था फ्रीडम फाउंडेशन के विचार पर  अमरीका के वाशिंगटन में पत्रकारिता क्षेत्र का अपनी तरह का यह पहला म्यूजिमय खोला गया है।  इस संग्रहालय में अमरीका और दुनिया में पत्रकारिता से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं  के स्मृति चिन्हों और दस्तावेजों को संजोकर रखा गया है।


अन्य पोस्ट