सामान्य ज्ञान
जेम स्ट्रीम पवन
15-Nov-2022 6:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वायुमंडल में अधिक ऊंचाई (8000 से लेकर 12 हजार मीटर) पर क्षोभ सीमा के नीचे 90 अंश से 80 अंश देशांतर के मध्य प्रवाहित होने वाली पछुआ पवन है। यह लगभग 150 से 500 किमी की चौड़ाई तथा कुछ किलोमीटर की मोटाई की पट्टïी में 50 से 60 द्मठ्ठशह्ल वेग से चलती है, परंतु इसकी गति 200 द्मठ्ठशह्ल प्रतिघंटा तक होती है। जी. कोटेश्वरम के अनुसार तिब्बत के पठार पर होने वाला ग्रीष्मकालीन विकिरण इसके लिए उत्तरदायी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे