सामान्य ज्ञान
स्टेम सेल से बना दिल
17-Aug-2022 1:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमरीकी विशेषज्ञों ने स्टेम सेल्ज़ से मनुष्य का हृदय बना लिया है। अमरीकी विशेषज्ञों ने चिकित्सा उद्देश्य के लिए स्टेम सेल्ज़ के प्रयोग के संबंध में एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। उन्होंने स्टेम सेल्ज़ के माध्यम से मनुष्य का हृदय बना लिया।
विशेषज्ञों ने हृदय के ढांचे में कोशिकाओं को साफ़ करके ढांचे में स्टेम सेल्ज़ लगा दिए जिन पर विशेष रसायनिक पदार्थों के माध्यम से प्रभाव डाला गया। इस तरह मनुष्य के हृदय जैसा एक अंग तैयार हो गया जो एक मिनट में पचास बार धडक़ सकता है। यह काम करने में वैज्ञानिकों को बीस घंटों का समय लगा। आशा की जा रही है कि इससे हृदय रोगियों को सहायता मिलेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे