सामान्य ज्ञान
मणिकरण गुरुद्वारा
30-Jul-2022 10:30 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मणिकरण गुरुद्वारा पार्वती और ब्यास नदी के बीच में स्थित है। यह मनाली में पार्वती पर्वत पर स्थित है। जमीन से इसकी ऊंचाई 1760 मीटर है। कुल्लू से यह 45 किलोमीटर की दूरी पर है।
गुरु नानक देव जी 1574 में अपने पांच अनुयायिओं सहित यहां आए थे जिनमें भाई बाला और भाई मर्दाना भी थे। यह स्थान न सिर्फ धार्मिक कारणों से प्रसिद्ध है बल्कि यहां की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। इस गुरुद्वारे में एक साथ 4 हजार भक्त रुक सकते हैं। गुरु नानक देव जी को यहां गर्म पानी का एक झरना मिला था जिसमें उन्होंने बिना पके खाने को गायब कर दिया था और वह खाना पक कर दोबारा प्रकट हुआ था। यह वाक्या भाई मर्दाना की आत्मकथा में भी दर्ज है। इस गुरुद्वारा की गिनती दुनिया के दस बड़े गुरुद्वारे में होती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे